Menu
blogid : 11729 postid : 793228

ओम, जया और जेल

प्रयास
प्रयास
  • 427 Posts
  • 594 Comments

ओम प्रकाश चौटाला और जयललिता, एक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हैं तो दूसरी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री। दोनों भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की हवा खा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी लगता है, उन्हें कानून का कोई खौफ है और न ही उनके मन में न्यायपालिका के लिए कोई सम्मान। ओम प्रकाश चौटाला साहब तो बीमारी का बहाना कर अदालत से जमानत पर बाहर हैं और अपनी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, तो तमिलनाडु में जयललिता की रिहाई के लिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। उन्हें अदालत के आदेश तक की परवाह नहीं है, या कहें कि जयललिता की अंधभक्ति में वे दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में बंद जयललिता को रिहा करने जैसी बेतुकी बातें कर रहे हैं। उनके लिए कानून से बढ़कर उनकी अम्मा है और अम्मा की रिहाई के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में चौटाला जमकर चुनावी प्रचार में मशगूल हैं।  बीमारी के बहाने जमानत पाने वाले चौटाला को रोकने की शायद किसी में हिम्मत नहीं है। ख़बर सबको है, सीबीआई से लेकर चुनाव आयोग तक लेकिन चौटाला की हिमाकत के आगे सब बेबस से दिखाई पड़ रहे हैं। अदालत के नोटिस के बाद भी चौटाला पर कोई असर नहीं है, वे बेधड़क रोज चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं, इनेलो प्रत्यशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। हालांकि देर से ही सही लेकिन सीबीआई की आंखें खुली और सीबीआई की अर्जी के बाद अब कोर्ट ने चौटाला को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।

वैसे अब चौटाला जेल चले भी जाते हैं तो क्या..? चौटाला ने अपना काम तो कर दिया। जातिवाद की राजनीति के केन्द्र हरियाणा में चौटाला ने इस दौरान चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी और अब चौटाला के फिर से जेल जाने पर भी चौटाला को इसका फायदा चुनाव में सहानुभूति के रूप में भी मिल सकता है। हरियाणा में अब तक भी तो यही होता आया है।

वहीं दूसरी तरफ जयललिता हैं, जो मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तार होने वाली शायद पहली राजनेता हैं। लेकिन जयललिता समर्थकों के लिए अदालत के फैसले का कोई असर नहीं है।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में जनता के चुने प्रतिनिधि का न्यायपालिका के प्रति असम्मान साबित करने के लिए काफी है कि हिंदुस्तान में ऐसे राजनेताओं का सिर्फ एक ही ध्येय है, वो है अपना उद्धार करना, जनता से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। होता तो शायद ओम प्रकाश चौटाला और जयललिता आज जेल की हवा न खा रहे होते। वैसे भी ये सिर्फ भारत में ही संभव है, जहां पर भ्रष्टाचारी को सजा मिलने में 18 साल लग जाते हैं और उसके बाद भी वो खुलेआम न्यायपालिका का मखौल उड़ाता है, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये है कि ऐसे राजनेताओं और उनकी पार्टी के नाम पर जनता वोट देने से पीछे नहीं हटती। ये तस्वीर बदल सकती है, और इसे सिर्फ जनता ही बदल सकती है, वो भी अपने वोट की ताकत के बल पर, लेकिन क्या ऐसा कभी होगा..? उम्मीद तो यही करते हैं कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ही इसका शुभारंभ हो।

deepaktiwari555@gmail.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply