Menu
blogid : 11729 postid : 274

कृप्या यहां पर ज्ञान न बांटे…यहां पर सभी ज्ञानी हैं..!

प्रयास
प्रयास
  • 427 Posts
  • 594 Comments

य़हां पर सभी ज्ञानी हैंअपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भले ही जनता के लिए कुछ न कर पायी हों लेकिन चुनावी साल में शीला दीक्षित ने जनता के लिए सरकारी खजाना तो नहीं खोला लेकिन अपने “ज्ञान” का पिटारा जरूर खोल दिया है। शीला जी आजकल जहां जा रही हैं बस ज्ञान बांटती फिर रही हैं। दिल्ली में भूख से हो रही मौतों को रोकने में नाकाम रही शीला दीक्षित पहले अपना ज्ञान बघारते हुए कहती हैं कि 600 रूपए महीने में 5 लोगों के परिवार का पेट बड़ी आसानी से भर जाता है यानि कि बकौल शीला एक व्यक्ति 4 रूपए में भरपेट भोजन कर सकता है। लेकिन इसका जवाब उनके पास नहीं होता कि दिल्ली में भूख से हर हफ्ते एक व्यक्ति क्यों दम तोड़ देता है..? (पढ़ें-शीला जी दिल्ली में भूख से क्यों होती है मौत ?)।

अब दिल्ली वालों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने में नाकाम शीला जी दिल्ली वालों से कह रही हैं कि ज्यादा बिजली का बिल नहीं भर सकते तो खपत कम करो…शीला जी यहीं नहीं रूकती वे ये भी कहती हैं कि बिल नहीं भर सकते तो कूलर क्यों चलाते हो…कूलर की जगह पंखे चलाओ..!

दिल्ली में 2011 में बिजली के दाम 22 फीसदी बढ़े तो बीते साल जुलाई में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली के दाम 26 फीसदी बढ़ा दिए गए। दिल्‍ली में अभी 0-200 यूनिट पर 3 रुपये 70 पैसे प्रति यूनिट, 201- 400 यूनिट पर 5 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट देना पड़ते हैं,  जबकि 401 से ज्यादा यूनिट होने पर 6 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल भरना पड़ता है। महंगी होती बिजली दिल्ली वालों को एक के बाद एक झटके दे रहे हैं लेकिन शीला जी के पास इसका कोई ईलाज नहीं है। लेकिन चुनावी साल है ईलाज नहीं कर सकते तो क्या सलाह तो दे ही सकते हैं…शीला दीक्षित ने भी ऐसा ही किया और दिल्लीवालों को खपत कम करके बिजली का बिल कम करने की सलाह दे डाली। अब शीला दीक्षित भले ही उनके बयान का गलत मतलब निकालने के लिए मीडिया के सिर इसका ठीकरा फोड़ कर सफाई देती फिर रही हों लेकिन कहते हैं न दिल की बात तो जुबां पर आ ही जाती है…शीला जी के जुबां पर भी आ गई तो इसमें उनका क्या दोष..?

गनीमत तो ये रही कि प्याज के आसमान चढ़ते दामों पर शीला दीक्षित ने कृषि मंत्री शरद पवार को सिर्फ पत्र लिखकर कीमतों पर नियंत्रण के लिए प्याज का निर्यात कम करने का अऩुरोध किया। दिल्ली वालों से ये नहीं कहा कि प्याज खरीदने की औकात नहीं है तो प्याज खाना छोड़ दो। (पढ़ें- एक प्याज की ताकत)।

शीला जी आप दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं…सरकार चला रही हैं, निश्चित तौर पर आप ज्ञानी होंगी लेकिन आपके लिए एक बिन मांगी सलाह है जो आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ा देगी..! बात ये है कि ये जो जनता है न ये भी बड़ी ज्ञानी है…वो भी दिल्ली की जनता सोचो कितनी ज्ञानी होगी…आपसे अनुरोध है कि आप सरकार की मुखिया होते हुए भूख से हो रही मौत नहीं रोक सकती..! दिल्ली वालों को सस्ती बिजली नहीं उपलब्ध करा सकती तो कृप्या करके अपना ज्ञान भी अपने पास ही रखें। कहीं ऐसा न हो कि चुनावी साल में जनता अपने सामान्य ज्ञान से आपकी सरकार का गणित और भूगोल सब बिगाड़ दे.. !

deepaktiwari555@gmail.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply