Menu
blogid : 11729 postid : 80

जनता फोड़ेगी भ्रष्टाचार का घड़ा

प्रयास
प्रयास
  • 427 Posts
  • 594 Comments

सोनिया गांधी की कृपा से प्रमोशन पाकर कानून मंत्री से विदेश बनने वाले सलमान खुर्शीद के घर फर्रुखाबाद में अरविंद केजरीवाल की रैली ने कुछ हो न हो खुर्शीद की नींद तो जरुर उड़ा दी होगी। खुर्शीद भले ही इस रैली को नजरअंदाज करनी की कोशिश कर रहे हों…लेकिन जिस तेवर के साथ खुर्शीद ने कानून मंत्री रहते हुए केजरीवाल को फर्रुखाबाद आकर वहां से सही सलामत लौटने की चेतावनी दी थी…उससे तो ये उसी दिन साफ हो गया था कि खुर्शीद केजरीवाल की रैली को लेकर बेचैन भी थे और खुद के घर में अपनी घेराबंदी से परेशान भी…हालांकि खुर्शीद के चंद समर्थकों ने केजरीवाल एंड कंपनी को रोकने की पूरी कोशिश भी कि लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए और केजरीवाल ने न सिर्फ खुर्शीद के घर फर्रुखाबाद में उनकी और उनके एनजीओ की कारगुजारियों की पोल खोली बल्कि मंच से खुलकर चुनौती भी दी…लेकिन खुर्शीद और उनके समर्थक मन ही मन केजरीवाल को कोसने के अलावा कुछ और नहीं कर पाए। केजीरवाल ने खुर्शीद के खिलाफ हल्ला बोलते हुए वहां की जनता से अगले चुनाव में खुर्शीद को सबक सिखाने की अपील तो की है…लेकिन हैरानी होती है कि भ्रष्चाचार के खिलाफ बोलने वाली सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह उनको संरक्षण देते नजर आते हैं। भ्रष्टाचार पर बोलते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनसभा में सोनिया ने भाजपा पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आरोप तो लगाया…लेकिन सोनिया गांधी ये कैसे भूल गई कि वे खुद भ्रष्टाचार के सांपों को अपने आस्तीन में पाल रही हैं…न सिर्फ पाल रही हैं बल्कि उन्हें खूब दूध भी पिला रही हैं। बात सलमान खुर्शीद की ही हो रही है…जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बाद सोनिया उन्हें प्रमोशन दे देती हैं। हालांकि इसके पीछे एक तर्क नजर आता है कि सोनिया गांधी को वफादार लोग शायद ज्यादा पसंद हैं। भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद सलमान खुर्शीद का एक बयान याद आता है जब वे कहते हैं कि वे सोनिया गांधी के लिए जान तक दे सकते हैं…सोनिया को इससे बढ़िया वफादार कहां मिल सकता था…जो सिर्फ उनकी ही सुने…उनकी ही बात करे…तो सोनिया ने भी खुर्शीद को तत्काल ईनाम दे डाला और कानून मंत्री से प्रमोशन देकर बना डाला विदश मंत्री। ऐसे में खुर्शीद और उन जैसे सोनिया के वफादार नेताओं पर भ्रष्टाचार के कितने ही आरोप क्यों न लग जाएं…उकी कुर्सी तो उनसे कोई नहीं छीन सकता। हालांकि केजरीवाल ने खुर्शीद और उन जैसे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है…ऐसे में उम्मीद करते हैं देर सबेर ही सही इन नेताओं का…इनको संरक्षण देने वालों के भ्रष्टाचार का घड़ा एक दिन जरुर फूटेगा…और देश की जनता से बेहतर इस काम को कोई और नहीं कर सकता।

deepaktiwari555@gmail.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply