Menu
blogid : 11729 postid : 82

क्या राहुल गांधी बुद्धू हैं ?

प्रयास
प्रयास
  • 427 Posts
  • 594 Comments

rahul-gandhi_97_1293805480कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी जिन्हें कांग्रेस देश का भावी प्रधानमंत्री कहती है क्या वे बुद्धू हैं ? जनता दल के अध्यक्ष सुब्रहमण्यम स्वामी के राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर आरोप के बाद…राहुल ने मानहानि का मुकदमा करने की जो धमकी स्वामी को दी…उसके बाद स्वामी का ट्विट तो यही कहता है कि राहुल गांधी बुद्धू हैं। स्वामी के इस ट्विट के बाद सियासी गलियारों में भी ये चर्चाएं गर्म हैं कि राहुल गांधी कहीं सच में बुद्धू तो नहीं! अगर इसका जवाब हां में है तो फिर कांग्रेसियों को राहुल गांधी के बारे में अब आगे से बहुत सोच समझकर बोलना चाहिए। स्वामी के इस बयान के बाद खुद की एक गंभीर युवा नेता की छवि पेश करने की कोशिश करने वाले राहुल गांधी को झटका जरुर लगा होगा। राहुल ने शायद ही ये कभी सोचा होगा कि कोई उनको बुद्धू तक की उपाधि दे सकता है। वैसे राहुल ने जिस तेजी से स्वामी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही मानहानि की धमकी दी थी…उससे तो यही लगा था कि राहुल गांधी खुद की छवि पर दूसरे कांग्रेसियों की तरह कोई दाग नहीं लगने देना चाहते…लेकिन जिन दस्तावेजी सबूतों के साथ स्वामी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी की घेराबंदी की है…उससे इन आरोपों से पाक साफ बच निकलना फिलहाल राहुल और सोनिया के लिए आसान तो नहीं दिखाई दे रहा। और अब जबकि कांग्रेस ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस ने नेश्नल हेराल्ड और कौमी आवाज़ आखबार निकालने वाली कंपनी एसोसिएट जर्नल्स (एजीपीएल) को 90 करोड़ रूपए बिना ब्याज पर कर्ज दिया था…ऐसे में स्वामी के आरोप औऱ मजबूत होते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कांग्रेस ये कहते हुए अपना पल्ला बचाने की कोशिश कर रही है कि नेशनल हेराल्ड ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी…ऐसे में नेशनल हेराल्ड को कर्ज देना कांग्रेस के लिए गर्व की बात है…लेकिन नियम कहते हैं कि राजनीतिक पार्टी राजनीतिक उद्देश्यों के लिए जुटाए धन को किसी कंपनी को कर्ज नहीं दे सकती…ऐसे में स्वामी के आरोप अब सोनिया और राहुल की गले की फांस बनते जा रहे हैं…और समूचे विपक्ष ने इसको लेकर सोनिया और राहुल को घेरना शुरु कर दिया है। बहरहाल हालात देखकर तो फिलहाल यही लगता है कि कांग्रेस के साथ ही गांधी खानदान के सितारे भी गर्दिश में चल रहे हैं। पहले सरकार में एक के बाद एक घोटाले उजागर होते हैं…प्रधानमंत्री समेत तमाम मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं…उसके बाद गांधी खानदान के दामद राबर्ट वाड्रा पर ऊंगलिया उठती हैं और अब गांधी परिवार की मुखिया सोनिया गांधी और युवराज राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप लग गए हैं…यानि कि गांधी परिवार फिलहाल तो मुश्किल में नजर आ रहा है। अब देखना ये होगा कि एक के बाद एक आरोपों की बौछार से गांधी परिवार खुद को कैसे बचाता है और पाक साफ साबित करता है। वैसे सोनिया गांधी ने भ्रष्टाचार में घिरे अपने मंत्री की तो पीठ थपथपाकर उन्हें प्रमोशन दे दिया लेकिन खुद के दामन में लगे दाग पर सोनिया क्या कदम उठाती हैं…ये देखने वाली बात होगी…साथ ही स्वामी से बुद्धू की उपाधि पाए राहुल कैसे साबित करेंगे कि वे बुद्धू नहीं हैं…ये देखना भी रोचक होगा।
deepaktiwari555@gmail.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply